हल्द्वानी, उत्तराखंड
16962 छात्र-छात्राओं के बीच मतदान, जीत का दावा दोनों प्रत्याशियों ने किया
कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ 2027 का मतदान सुबह 9:00 बजे से शुरू हो गया। लगभग 16,962 छात्र-छात्राएं अपने मत का प्रयोग कर इस बार के छात्र संघ का चुनाव करेंगे।
छात्र संघ के दोनों प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत का दावा किया है। कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि मतदान सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। उसके बाद मतों की गणना की जाएगी और विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही शपथ समारोह भी आज ही आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान कॉलेज में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी नितिन लोहानी ने स्वयं कमान संभाली है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

