उत्तराखण्ड में नैनीताल के सेंट जोन्स चर्च के समीप व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 60 वर्षीय को 10 से 12 अज्ञातों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुँची और घायल को उपचार के लिए बी.ड़ी.पांडेय अस्पताल पहुँचाया।
नैनीताल में बुधवार शाम से ही मल्लीताल कोतवाली में कक्षा 11 में पढ़ने वाली हिन्दू छात्रा और 30 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति के बीच दोस्ती का मामला आने से साम्प्रदायिक रंग ले लिया। कोतवाली में हिंदूवादी संगठनों की भीड़ जुटने के बाद पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।
इसी दौरान, सूखाताल में दुकान चलाने वाले आरोपी मुस्लिम युवक के पिता नजर खान ने अस्पताल पहुंचकर 10 से 12 अज्ञात लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। नजर खान का परिवार चर्च के समीप ही रहता है। नजर के अनुसार, उन्हें रात अपनी दुकान पर पत्थर पड़ने की आवाज आई तो वो दुकान देखने पहुंचे, अचानक भीड़ ने उनपर हमला बोल घायल कर दिया। हल्ला सुन नजर के परिजन घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामूली घायल नज़र को एम्बुलेन्स से अस्पताल भेजा कुछ समय रैकी कर रोपियों की तलाश की। बीड़ी पाण्डे अस्पताल के चिकित्सक दिव्यांशु पुनेठा ने बताया कि उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है, उनके सिर और शरीर पर हल्की चोट आई हैं। साथ ही सिटी स्कैन और एक्स-रे के लिए कहा गया है।

