देहरादून, राजेंद्र उनियाल ✍️
उत्तराखंड में इस साल सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग भी इस बात को मानता है लेकिन शहर में बहुत सी गिरासू दीवारों के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
इन गिरासू दीवारों को तुड़वाने के लिए कई लोग कोर्ट तक पहुंच गए हैं और इनको ढाहाय जाने के लिए फरियाद लगा रहें हैं।
लेकिन प्रशासन कुछ भी करने को आमादा नहीं जिसके चलते स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं, डीएम बंसल काफी प्रयास प्रयास कर रहे हैं लेकिन अधिक बारिश होने के चलते इन दीवारों से लोगों के भवनों को खतरा बना हुआ है।
ऐसे ही एक मामला एक करनपुर बाजार का है जहां एक गली में 15 फीट दीवाल बनी हुई है जोकि गिरासू की श्रेणी में आती है और किसी भी बरसात में गिर सकती है उक्त दीवार के मालिक विदेश में रहते हैं जिसके चलते उस दीवार की कोई सुधलेवा नहीं है वहीं उक्त दीवार से लोगों को अपने बच्चों के जान माल का खतरा बना हुआ है,

ये दीवार पूर्व में भी कई बार टूट चुकी है लेकिन प्रशासन मौन है जबकि प्रशासन को प्रॉपर्टी केयरटेकर नोटिस भेजना चाहिए जिससे वह दीवार को तोड़ सके, बिना प्लास्टर के खड़ी इस दीवार के किनारे मोहल्ले के तमाम छोटे बच्चे खेलते रहतें हैं कभी भी बच्चों को नुकसान हो सकता है पिछले साल डीएवी कॉलेज की एक दीवार टूटी थी जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई थी, इसलिए प्रशासन को सख्ती से काम लेना होगा और जनता की आवाज सुननी होगी।

