अल्मोड़ा, भतरोजखान क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक टेंपो ट्रैवलर (UK19TA-2494) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

