एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नेपाल बॉर्डर से लाकर करते थे तस्करी
STF caught international smugglers, DDC : उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशा कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर और थाना टनकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को की। पुलिस ने यह गिरफ्तारी टनकपुर क्षेत्र के आर्य मंदिर के सामने से की।
नेपाल से लाकर सीमावर्ती जिलों में करते थे सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह चरस नेपाल से लाकर उत्तराखंड के चंपावत सहित भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस को पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों की जानकारी भी मिली है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
1. जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी
निवासी ग्राम सलकाटय, थाना झापा, जिला बजांग (नेपाल) — उम्र 29 वर्ष
2. कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल
निवासी गरबियांग, थाना धारचूला, जिला पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) — उम्र 52 वर्ष
इन नंबर पर दें एसटीएफ को सूचना
STF के SSP नवनीत भुल्लर ने इस अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी की जानकारी तुरंत पुलिस या STF को दें। आप STF को इन नंबर 0135-2656202, 9412029536 पर सूचना दें
कार्रवाई में शामिल टीमें:
STF एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट
– निरीक्षक पावन स्वरुप
– SI विपिन चंद्र जोशी
– SI विनोद चंद्र जोशी
– HC महेंद्र गिरी
– HC किशोर कुमार
– आरक्षी वीरेंद्र चौहान
– आरक्षी जितेंद्र कुमार
टनकपुर पुलिस टीम
– निरीक्षक चेतन रावत
– SI पूरण सिंह तोमर
– HC कमल कुमार
– HC जगवीर सिंह