- त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस एक्शन मोड में — अवैध गतिविधियों पर कसी लगाम!
- कबाड़ी, मेडिकल, गन और मोबाइल शॉप्स की वृहद चेकिंग – 133 लोगों पर कार्रवाई, ₹40,400 जुर्माना वसूला
नैनीताल न्यूज़ :- आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने व्यापक स्तर पर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत चोरी के सामान, अवैध नशे की बिक्री, बाहरी/घुमंतू तत्वों की गतिविधियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने सघन कार्रवाई की।
एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र एवं एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण तथा सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा देर शाम तक लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान जनपदभर में कुल 128 कबाड़ी शॉप, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप और 187 मोबाइल शॉप की गहन चेकिंग की गई। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 133 संचालकों/व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर ₹40,400 का संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया।
एसएसपी नैनीताल ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत सभी कर्मियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं, तथा सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें। साथ ही चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की अवैध या अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

