Nainital नैनीताल: नैनीताल ज़िले के हल्द्वानी में एक भीषण हादसा हुआ। एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में उसका सिर फट गया। बताया जा रहा है कि उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी माँ की दवा लेकर अस्पताल से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित मारुति कार शोरूम के पास हुआ। मंगलवार को एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। ट्रक के टायर से युवक बाइक से गिर गया, जिससे उसका सिर कुचल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुँची। उन्होंने घटना की जाँच की और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान बिंदुखत्ता के रावत नगर निवासी जगमोहन सूंठा (39) पुत्र देवदत्त के रूप में हुई है। मृतक बैंक कैश वैन चालक था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

