उत्तराखंड सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को बिना किसी गड़बड़ी और पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी के निर्देश पर जिले भर की थाना पुलिस ने सक्रियता के साथ फील्ड में मोर्चा संभाल लिया है।
पुलिस टीमों द्वारा शहर के विभिन्न होटलों, लॉज, गेस्ट हाउसों और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की पहचान पत्र जांची जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने साफ किया है कि यदि चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध या असामाजिक तत्व पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि को रोकना है।
परीक्षा केंद्रों पर बढ़ाई गई निगरानी
हरिद्वार पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद कर दिए हैं। केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है और परीक्षा से पहले और बाद में किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आमजन और अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रम से दूर रहें और परीक्षा से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को दें।

