हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है।
शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था लागू होने के बावजूद कुछ लोग अब भी आदत से मजबूर होकर सार्वजनिक स्थानों पर रात के अंधेरे में चोरी-छिपे कूड़ा फेंक रहे हैं।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने स्वीकार किया कि जनजागरूकता अभियान और बार-बार अपीलों के बावजूद, कुछ लोग गाड़ियों से आकर मंडी बाईपास, चंबल पुल और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर रात को कूड़ा डंप कर रहे हैं। अब नगर निगम ने इन इलाकों में CCTV कैमरे लगाने का निर्णय लिया है ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके।
अब हर गतिविधि पर नज़र
नगर निगम द्वारा अब तक कई चिन्हित स्थानों पर CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं और अन्य जगहों पर कैमरे लगाने का काम जारी है।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया:
“यदि अब कोई व्यक्ति CCTV में सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।”
नागरिकों से अपील
नगर निगम ने फिर लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहन को ही कूड़ा सौंपें