Haldwani News– नैनीताल पुलिस ने नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना सहित 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यह कार्रवाई टीपी नगर क्षेत्र स्थित होटल ज्वालिक के कमरे नंबर 103 में छापेमारी कर गिरोह लीडर समेत 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह आगामी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने की साजिश रच रहा था।
पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना की पहचान सुनील कुमार (बागपत, यूपी) और परिवेश कुमार (मूल रूप से बागपत, हाल निवासी देहरादून) के रूप में हुई है। इनके साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों में रमाकांत शर्मा और राहुल (बुलंदशहर), अभिषेक कुमार (हायरास), विशाल सिंह (हायरास, वर्तमान में हरिद्वार), आसिफ खान (मुजफ्फरनगर), अरुण कुमार (मुजफ्फरनगर), शिव सिंह (हायरास), और जसवीर सिंह (रोहतक, मूल निवासी सोनीपत, हरियाणा) शामिल हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और आर्थिक तंगी तथा कर्ज के चलते इस नकल नेटवर्क में शामिल हुए। गिरोह ने मानपुर पश्चिम स्थित जानकीशा डिजिटल लाइब्रेरी को लीज पर लेकर वहां से AnyDesk और Ammy Admin जैसे स्मार्ट सॉफ्टवेयर की मदद से परीक्षा केंद्रों में बैठे अभ्यर्थियों को नकल कराने की योजना बनाई थी।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने छात्रों से 4 लाख रुपये तक वसूलने की तैयारी कर ली थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 2 लैपटॉप (Lenovo Thinkpad Ryzen Pro T495 और HP Ryzen 3), 11 मोबाइल फोन, एक वाईफाई डोंगल और चार्जर बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से कई के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुनील कुमार पर कोतवाली मुजफ्फरनगर में, जबकि परिवेश और जसवीर पर थाना सिविल लाइन मेरठ में केस दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और उनके खिलाफ उत्तराखंड नकल विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश में हुई इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री के ‘नकल मुक्त परीक्षा अभियान’ के तहत एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।