हल्द्वानी में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बद्रीपुरा क्षेत्र से चोरी हुआ आमा का बक्सा बरामद कर लिया गया है।
पुलिस जांच में सोमेश्वर निवासी वीरेंद्र बिष्ट का नाम सामने आया, जिसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ बक्सा, उसमें रखे जेवरात और नकदी भी बरामद कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि यह चोरी घटना एक दिन पूर्व हल्द्वानी के बद्रीपुरा इलाके में दिनदहाड़े हुई थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
इसी क्रम में मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले का भी खुलासा किया है। पुलिस ने 207 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 63 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पकड़े गए तस्करों में एक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीमों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, फर्जी शस्त्र लाइसेंस गिरोह का भंडाफोड़
- युवक को नशामुक्त केंद्र में भर्ती कराने आए कर्मी को 10-12 युवकों ने बुरी तरह पीटा, तोड़े दांत; महिला ने की थी शिकायत
- हल्द्वानी: 24 घंटे में आमा का बक्सा चोरी का खुलासा, स्मैक तस्करी का भंडाफोड़
- हरिद्वार में जगह-जगह लगे पोस्टर, हरकी पौड़ी में गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक! ड्रोन व रील पर भी सख्ती
- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, चालक की मौके पर मौत
- कार सवारों की गुंडागर्दी, आरोपितों ने स्कूटी चालक को पीटा; बोले- निकल ले नहीं तो गाड़ी के नीचे आएगा
- धामी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में एसआईटी गठित, 12 पुलिसकर्मी गढ़वाल रेंज स्थानांतरित
- देहरादून सचिवालय में धामी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू:सतपाल महाराज और गणेश जोशी समेत कई मंत्री मौजूद, विकास और नई नीतियों पर लगेगी मुहर
- हल्द्वानी में IG-SSP आवास से 100 मीटर दूर दिनहाड़े चोरी:घर में घुस सामान से भरा बक्सा उठाया, CCTV में कंधे पर लादकर भागता दिखा
Friday, January 16

