मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राज्य में अवैध घुसपैठियों से सावधान रहने के लिए कहा है। सीएम ने इसके साथ ही लैंड जिहाद पर भी प्रदेशवासियों को आगाह किया। धामी ने सशस्त्र सीमा बल के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में कहा ‘कुछ तत्व लैंड जिहाद के माध्यम से खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे हैं, वहीं थूक जिहाद और लव जिहाद जैसे कृत्यों से देवभूमि के स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार ने लैंड जिहाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
सीएम ने आगे कहा ‘देवभूमि की संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए यह अभियान पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा। राज्य में भू-कानून को सख्त करने के साथ ही अब परिवार रजिस्टरों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। हमारी सरकार पूरी तरह सजग रहते हुए अवैध घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने कहा ‘हमारे प्रदेश की डेमोग्राफी को बिगाड़ने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र रचे जा रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। फर्जी दस्तावेजों के सहारे अवैध रूप से रह रहे लोगों के विरुद्ध हमारी सरकार पूरी सख्ती और प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई कर रही है। देवभूमि उत्तराखंड की अस्मिता से कोई समझौता नहीं होगा। हम अपने बच्चों को सुरक्षित, सशक्त और संस्कारित उत्तराखंड सौंपने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हमें घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे अवैध घुसपैठियों से सावधान रहना होगा और सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर में उत्तरकाशी पुलिस चौकी के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट में थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सामने आई थी जिसके बाद जनता में आक्रोश देखने को मिला था। वहीं धामी सरकार का मानना है कि राज्य में बड़ी संख्या में घुसपैठिए मौजूद हैं जिन्होंने आधार और वोटर कार्ड सहित कई दस्तावेज अवैध रूप से बनवाया है। वहीं राज्य में लव जिहाद के मामले भी सामने आते रहते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- Breaking News: हरिद्वार में आज और नैनीताल-उधमसिंहनगर में 17 जनवरी तक स्कूल बंद। आदेश जारी
- अगस्त्यमुनि: 15 साल बाद देवरा यात्रा, देव डोली मार्ग में अवरोध से नाराज हुए अगस्त्य ऋषि.. केदारनाथ हाईवे पर घंटों जाम
- देहरादून : सीएम के निर्देश पर भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए एक माह का विशेष अभियान
- उत्तराखंड: बेरीनाग में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार.. देवरानी-जेठानी की मौत
- रुद्रप्रयाग के तीन युवकों से 27 लाख की ठगी, डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा
- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने देहरादून मे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया शुभारंभ।खिलाड़ियों से हाथ मिलाया, जीत की दी बधाईयां
- मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- हरिद्वार: लोहड़ी के दौरान कार में लगी आग, 20 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक पुलिस ने दिखाया साहस
- खूबसूरत पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर में पर्यटकों की राह होगी सुगम, बनेगी 400 वाहनों की पार्किंग
- धामी सरकार का बड़ा फैसला, आंदोलनकारियों को गेस्ट हाउसों में रियायती दरों पर मिलेंगे कमरे
Thursday, January 15

