बिलासपुर में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे हुआ हादसा, बस में सवार थे 30 यात्री
तीन लोगों को निकाला सुरक्षित, मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भीषण हादसा हो गया। बालूघाट (भल्ला पुल) के पास मरोतन से घुमारवीं जा रही एक प्राइवेट बस पर पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा गिर गया। हादसे में बस के मलबे के नीचे दब जाने से 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई। अचानक हुए भूस्खलन से बस पर भारी मलबा गिरा, जिससे बस खड्ड के किनारे जा गिरी और पूरी तरह दब गई। राहत एवं बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 30 से 35 यात्री सवार थे, जो मरोतन, बरठीं, घुमारवीं और आसपास के इलाकों के रहने वाले थे। हादसे में बस चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, बचाव कार्य तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा, “अधिकारियों को पूरी मशीनरी राहत और बचाव कार्य में झोंकने के निर्देश दिए गए हैं। मैं लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को शक्ति प्रदान करें।
घटना की जानकारी मिलते ही उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू दशहरा कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर हादसा स्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और बचाव कार्य में कोई ढिलाई न बरती जाए।

