देहरादून :देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में हुए जबरदस्त धमाके से हड़कंप मच गया। हादसे में पति पत्नी और तीन मासूम झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञ और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) मौके पर पहुंचे और गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि धमाका रात भर एलपीजी सिलेंडर से हुए गैस रिसाव और बिजली के तारों से हुई स्पार्किंग से हुआ।
आज सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे, टपरी, पूर्वी पटेलनगर स्थित एक घर में ब्लास्ट हुआ है। सूचना मिलते ही पटेलनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि विजय साहू (38) अपने बच्चों अमर (11), सनी (8) और अनामिका (8) के साथ उस छोटे से कमरे में रहते थे, जहाँ यह हादसा हुआ। उनकी पत्नी सुनीता (35) भी घायल हो गईं।
बताया गया कि रात से ही कमरे के खिड़की-दरवाजे पूरी तरह बंद थे और उसी कमरे में खाना बनाने वाला गैस सिलेंडर और चूल्हा भी था। आशंका है कि रात भर सिलेंडर से धीरे-धीरे गैस का रिसाव होता रहा। सुबह करीब 6:45 बजे बिजली के स्विच में लगे नंगे तार में हल्की सी स्पार्किंग हुई, जिससे कमरे में जमा गैस में आग लग गई और जोरदार धमाका हो गया। धमाके की वजह से परिवार के सभी सदस्य बुरी तरह झुलस गए, साथ ही कमरे की एक दीवार का हिस्सा और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल दून अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक की जांच में भी घटना का कारण एलपीजी रिसाव ही पाया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना एलपीजी सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के महत्व को उजागर करती है।

