देहरादून में एक जिम ट्रेनर द्वारा महिला को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। घटना के बाद हिंदू संगठनों, महिला और उसके परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित लोगों ने जिम पहुंचकर आरोपी जिम ट्रेनर की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के चंद्रमणि चौक स्थित फिट एंड फाइन जिम का है। बताया जा रहा है कि इस जिम को नदीम नाम का युवक किराए पर संचालित करता है और वही जिम में ट्रेनर के तौर पर भी काम करता था। इसी जिम में एक्सरसाइज करने आने वाली एक महिला को आरोपी नदीम बीते कुछ दिनों से अश्लील मैसेज भेज रहा था।
महिला ने जब इन मैसेज से परेशान होकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो परिजनों ने महिला के मोबाइल से मैसेज का जवाब दिया। आरोप है कि इसके बाद जिम ट्रेनर ने और ज्यादा अश्लील चैट शुरू कर दी। चैट सामने आने के बाद महिला और उसके परिजनों ने हिंदू संगठन बजरंग दल को इस पूरे मामले की जानकारी दी।
आरोपी नदीम को पकड़कर थाने ले गए
मंगलवार रात महिला, उसके परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता फिट एंड फाइन जिम पहुंचे, जहां आरोपी जिम ट्रेनर की जमकर पिटाई की गई। इसके बाद आरोपी नदीम को पकड़कर थाना क्लेमेंटाउन ले जाया गया और पुलिस को पूरे मामले की शिकायत सौंपी गई। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग भी की।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ BNS की धारा 75 और 79 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और महिला के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और हिंदू संगठनों में भी इस मामले को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- धामी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में एसआईटी गठित, 12 पुलिसकर्मी गढ़वाल रेंज स्थानांतरित
- देहरादून सचिवालय में धामी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू:सतपाल महाराज और गणेश जोशी समेत कई मंत्री मौजूद, विकास और नई नीतियों पर लगेगी मुहर
- हल्द्वानी में IG-SSP आवास से 100 मीटर दूर दिनहाड़े चोरी:घर में घुस सामान से भरा बक्सा उठाया, CCTV में कंधे पर लादकर भागता दिखा
- देहरादून: 19 वर्षीय प्रणव की मौत पर भारी बवाल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट डीएम ने ली महत्वपूर्ण बैठक
- उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पहल, कक्षा तीन से पांच तक साल में 185 घंटे गणित पढ़ाना अनिवार्य
- देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों के लिए इतने रुपयों मासिक पास की सुविधा
- देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों के लिए इतने रुपयों मासिक पास की सुविधा
- देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों के लिए इतने रुपयों मासिक पास की सुविधा
Thursday, January 15

