हाईकोर्ट ने स्टे वेकेशन पर सुनवाई के लिए तय किया बुधवार का दिन उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर लगी रोक फिलहाल जारी रहेगी। उच्च न्यायालय ने इस संबंध में दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए बुधवार की दोपहर का समय तय किया है। मामले में स्टे वेकेशन सहित अन्य पहलुओं पर भी सुनवाई की जाएगी। मंगलवार को राज्य सरकार ने यह मामला मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष मेंशन किया, जिसके बाद अदालत ने सभी याचिकाओं को तलब करते हुए अगली सुनवाई बुधवार को निर्धारित की है। दरअसल, बागेश्वर निवासी गणेश दत्त कांडपाल और अन्य याचिकाकर्ताओं ने अदालत में…
Author: news61uk
समाज को नशे से दूर रखने के लिए हरिद्वार पुलिस का प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। वर्तमान में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रचलित “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा “ के वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत ANTF यूनिट हरिद्वार व चौकी हर की पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गंगा आरती के दौरान आरती स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने तथा उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने व स्वस्थ समाज की रचना करने में सहयोग करने की शपथ…
ई-पासपोर्ट से बदलेगा सफर का तरीका, मिलेगी तेज और सुरक्षित सेवा 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत और विदेशों में कार्यरत पासपोर्ट अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के उन्नत संस्करण PSP V2.0 और ई-पासपोर्ट सेवा की राष्ट्रव्यापी शुरुआत की घोषणा की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस पर एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि भारत की पासपोर्ट सेवा प्रणाली अब तकनीक के नए युग में प्रवेश कर रही है। उन्होंने ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ को पासपोर्ट सुधारों का…
ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ से जुड़े दूसरी शादी प्रकरण का आखिरकार भाजपा संगठन ने संज्ञान लिया है। पार्टी हाईकमान ने उनके आचरण को अनुशासन हीनता के दायरे में मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि विगत लम्बे समय से आपके अमर्यादित आचरण जो मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से समय-समय पर प्राप्त होते रहते है, आपके सामाजिक कृत्य एवं आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। विगत समय की आपकी गतिविधियाँ इस बात को स्पष्ट करती है। यह सार्वजनिक रूप…
उत्तराखण्ड राज्य की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार, बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने तथा राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा “कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 23 मार्च से 23 मई 2025 तक चली, जिसमें सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स से व्यापक सहभागिता प्राप्त हुई। परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 मार्च 2025 को उत्तराखण्ड के शीतकालीन प्रवास के दौरान कंटेंट क्रिएशन को बढ़ावा देने के आह्वान के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुरूप किया गया।…
जून का अंतिम सप्ताह चल रहा है ऐसे में मौसम में उत्तराखंड में रफ्तार बढ़ाई है पहाड़ से लेकर मैदान तक बरसात का मौसम बना हुआ है इन सब के बीच आईएमडी का नया पूर्वानुमान आया है मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है। आज बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश के दौर हो सकते हैं। देहरादून में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के…
खराब मौसम और भारी बरसात के बीच यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है जिसके चलते वहां पर चार लोगों के दबने की संभावना जताई जा रही है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गया है। बताया जाता है कि यह घटना सोमवार को अपराह्न समय 4:12 बजे यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्थान 9 कैची भैरव मंदिर के पास भूस्खलन होने के कारण 3 से 4 यात्रियों की दबने की संभावना की सूचना है। उक्त स्थान पर SDRF, मेडिकल टीम घटना स्थल पर मौजूद है। रेस्क्यू कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त पुलिस…
पाताल गंगा में एक यात्री वाहन के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट जोशीमठ से निरीक्षक श्री कर्ण सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई। घटनास्थल पर SDRF और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें पाया गया कि एक बलेनो कार (वाहन संख्या HR-22T-5713) पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गई थी जिसमें कुल तीन लोग सवार थे। संयुक्त रेस्क्यू के दौरान एक पुरुष और एक बच्चे को घायल अवस्था में बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जबकि एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।…
हरिद्वार नगरनिगम में नगर आयुक्त रहे पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती को अर्धकुंभ 2027 में अपर मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। अर्ध कुंभ मेले की यह दूसरी तैनाती है। इससे पूर्व आईएएस श्रीमती सोनिका को शासन ने अर्धकुंभ का मेलाधिकारी बनाया था। दयानंद सरस्वती कुंभ 2021 में भी उप मेलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद उन्हें हरिद्वार नगरनिगम की जिम्मेदारी दी गई थी।कोविड काल में भी दयानंद सरस्वती के काम को काफी सराहा गया था।
अगर आप अच्छी सेहत चाहते हैं तो सबसे पहले अपने खान-पान पर ध्यान देना जरूरी है। पपीता एक ऐसा फल है जो सुबह खाली पेट खाया जाए तो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और इम्युनिटी को मजबूत करता है। पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम प्रोटीन पचाने में मदद करता है, जबकि इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर आंतों की सफाई कर कब्ज की समस्या दूर करता है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और ऊर्जा भी देता है। आयुर्वेदाचार्य अच्युत त्रिपाठी के अनुसार, पपीता न केवल पाचन में सहायक है, बल्कि कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है और दिल की बीमारियों से…
