हरिद्वार । सनातन आस्था के प्रमुख तीर्थ हरकी पैड़ी की पवित्रता और मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए श्री गंगा सभा ने सख्त रुख अपनाया है। हरकी पैड़ी क्षेत्र के 10 से अधिक स्थलों पर अहिन्दू प्रवेश निषेध क्षेत्र के बोर्ड लगाए गए हैं।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि हरकी पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना, फिल्मी गीतों पर रील बनाना अथवा किसी भी प्रकार का फिल्मांकन पूर्णत प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई सामग्री यदि इंटरनेट मीडिया पर वायरल होती है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध श्री गंगा सभा की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार में श्री गंगा सभा, तीर्थ पुरोहित, संत-संन्यासी और धार्मिक संगठन की ओर से सरकार से कुंभ क्षेत्र को अमृत क्षेत्र घोषित करने की मांग की जा रही है। इस क्षेत्र में प्रवेश के लिए हिंदू श्रद्धालु, अधिकारी, पत्रकार और स्वयंसेवक ही पात्र हों, जिससे सनातन परंपराओं की मर्यादा बनी रहे।

