देहरादून के हाथीबड़कला में CM पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं और अपनी कमेटियों में सैनिकों को स्टॉकहोल्डर बनाने की घोषणा की। उन्होंने यह बात पूर्व सैनिकों के एक मिलन समारोह में कही। उन्होंने कहा, राज्य की रजत जयंती के अवसर पर कई निर्णय लिए हैं, जल्द ही उन्हें आगे बढ़ाएंगे। ताकि उत्तराखंड भारत का श्रेष्ठ राज्य बने। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा।
कुछ पार्टियां सेना से सबूत मांगती हैं
CM ने कहा, आज हमारे सैनिक इतने पराक्रमी हैं, उनके परिवार अनुशासन से काम करते हैं, इतनी जीवटता से काम करते हैं, अपने बच्चों को छोड़कर सेना युद्ध के मैदान में जाती है। सोचती नहीं, कि आगे क्या होगा। उनके लिए केवल देश पहले होता है। देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दुश्मनों के आंतकवादी अड्डो को नेस्तनाबूत करती है, लेकिन कुछ लोग उन पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा कर देते हैं, सेना से सबूत मांगते हैं। हमारा विरोध करिए, पार्टी का विरोध करिए कोई बात नहीं, लेकिन सेना और देश का विरोध न करें। ऐसे लोग दूसरे मंचों पर जाकर भारत की कमियां गिनाते हैं। जबकि देश प्रथम होता है, दल और संगठन बाद में होता है।
मुझे सेना के बीच में मिला संस्कार
CM ने कहा, बच्चे को पहला संस्कार माता-पिता देते हैं, लेकिन मुझे वह भी सेना के बीच में मिले। दरअसल, उनके पिता भी सेना में थे। उन्होंने कहा, सेना से अनुशासन से सीखा है। सुबह जल्दी जागना, परेड में जाना इत्यादि। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के आखिरी दिनों का स्मरण किया। उन्होंने कहा, पिता के देहांत के एक-दो महीने बाद ही उन्हें CM की जिम्मेदारी मिल गई थी। उन्होंने कहा, वह सेना से संंबंधित हर कार्यक्रम में जाते हैं।
28 शहीद के परिजनों को मिला रोजगार
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, सैनिक और पूर्व सैनिक देश की शान हैं, जिनके त्याग, बलिदान और अनुशासन के कारण आज भारत सुरक्षित और सशक्त है। उन्होंने कहा, सीमा पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी प्रदान करने का संवेदनशील और ऐतिहासिक निर्णय धामी सरकार ने लिया है। अब तक 28 शहीद सैनिकों के परिजनों को सरकारी सेवा में रोजगार प्रदान किया जा चुका है, जो सरकार की सैनिक परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- धामी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर
- सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में एसआईटी गठित, 12 पुलिसकर्मी गढ़वाल रेंज स्थानांतरित
- देहरादून सचिवालय में धामी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू:सतपाल महाराज और गणेश जोशी समेत कई मंत्री मौजूद, विकास और नई नीतियों पर लगेगी मुहर
- हल्द्वानी में IG-SSP आवास से 100 मीटर दूर दिनहाड़े चोरी:घर में घुस सामान से भरा बक्सा उठाया, CCTV में कंधे पर लादकर भागता दिखा
- देहरादून: 19 वर्षीय प्रणव की मौत पर भारी बवाल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट डीएम ने ली महत्वपूर्ण बैठक
- उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पहल, कक्षा तीन से पांच तक साल में 185 घंटे गणित पढ़ाना अनिवार्य
- देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों के लिए इतने रुपयों मासिक पास की सुविधा
- देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों के लिए इतने रुपयों मासिक पास की सुविधा
- देहरादून में एक और Toll Plaza पर टोल वसूली शुरू, स्थानीय लोगों के लिए इतने रुपयों मासिक पास की सुविधा
Thursday, January 15

