Uttarakhand उत्तराखंड: नैनीताल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। भरतपुर क्षेत्र में एक ई-कॉमर्स कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना भीमताल थाना क्षेत्र में हुई। जून स्टेट निवासी गणेश गुरुंग के पुत्र कमल गुरुंग (22) का शव उसके घर के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर जाँच कराई गई।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।सूत्रों के अनुसार, कमल गुरुंग एक ई-कॉमर्स कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को उनकी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात होनी थी। हालाँकि, उस मुलाकात से पहले ही युवक ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। बताया गया है कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने आत्महत्या की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

