नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता से सीधे संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि उनके भाषण का मुख्य फोकस जीएसटी (माल एवं सेवा कर) सुधारों पर रहेगा। सरकार लंबे समय से जीएसटी प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाने की दिशा में काम कर रही है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी कुछ बड़े और दूरगामी फैसलों की घोषणा कर सकते हैं।
साथ ही सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में राष्ट्रीय कर परिषद (NTC) और राज्य स्तरीय राजस्व परिषद (STRC) जैसे नए ढाँचों पर भी चर्चा कर सकते हैं, जिससे राज्यों और केंद्र के बीच कर प्रणाली और बेहतर तालमेल के साथ लागू हो सके। इससे न केवल कर संग्रहण में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों और व्यापारियों के लिए कर प्रक्रिया आसान बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठेंगे।
देश भर में प्रधानमंत्री के इस संबोधन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जीएसटी सुधारों से जुड़े महत्वपूर्ण ऐलान होते हैं, तो इसका सीधा असर व्यापार जगत, उद्योगों और आम उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण दूरदर्शन और प्रमुख न्यूज़ चैनलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।

