हरिद्वार। रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसे का कारण बिजली का तार गिरने की अफवाह बताई जा रही है, जिससे लोग घबरा गए और सीढ़ियों पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
श्रावण माह के चलते मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे थे। इसी दौरान अफवाह फैली कि बिजली का तार गिर गया है, जिससे लोग बुरी तरह डर गए और भगदड़ मच गई। सीढ़ियों के संकरे रास्ते में लोगों के एक-दूसरे पर गिरने से कई श्रद्धालु कुचले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान की जा रही है।
एस एस पी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया भगदड़ का कारण बिजली के तार गिरने की अफवाह ही प्रतीत हो रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन हादसे ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

