देहरादून,
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अजीत तिवारी और उनकी टीम ने चिकित्सा क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्टेज-3 एडवांस कोलन कैंसर की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
महिला मरीज को पहले PGI चंडीगढ़ और हिमालयन अस्पताल से निराशा मिली थी, जहां सर्जरी को असंभव बताया गया था। लेकिन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा आयोजित एक कैंसर जागरूकता शिविर में मरीज की डॉ. तिवारी से भेंट के बाद, लगभग 8 घंटे लंबा ऑपरेशन कर महिला को नया जीवन दिया गया।
? “यह सिर्फ सर्जरी नहीं, आशा की मिसाल है” – श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज
अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सर्जरी टीम को बधाई देते हुए इसे चिकित्सा के क्षेत्र में प्रेरणास्पद उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल भविष्य में भी गंभीर बीमारियों के उन्नत इलाज हेतु संकल्पित रहेगा।
?⚕️ टीमवर्क और तकनीकी दक्षता की जीत
डॉ. तिवारी के अनुसार, कैंसर आंतों के साथ मूत्राशय, बच्चेदानी, अंडाशय और पेट की दीवार तक फैल चुका था। सामान्यतः इस स्टेज पर उपचार की संभावना नगण्य होती है, लेकिन टीमवर्क और मेडिकल उत्कृष्टता के बल पर यह सर्जरी सफल रही।
सर्जरी टीम: डॉ. अजीत तिवारी, डॉ. निशीथ गोविल, डॉ. कनिका कपूर
? 13 लाख का इलाज आयुष्मान योजना में निःशुल्क
संपूर्ण उपचार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क हुआ। यदि निजी अस्पताल में यही इलाज किया जाता तो खर्च 13-14 लाख रुपये तक आता।
? कैंसर के बढ़ते खतरे पर चेतावनी
डॉ. तिवारी ने बताया कि देश में आंत का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है और अब इसके मामले 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में भी दिखने लगे हैं। जीवनशैली और देर से निदान इसके मुख्य कारण हैं।

