उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फिर से कई सरकारी स्कूलों के नाम बदल दिए हैं। बीते दिनों भी धामी सरकार ने प्रदेश में कुछ जगहों और स्कूलों के नाम बदले थे, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था। अब फिर से सरकार ने कई स्कूलों के नाम बदल दिए हैं।
इन स्कूलों के बदले नाम: उत्तराखंड सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न स्कूलों के नाम बदले हैं, जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज प्योंखाली पौड़ी गढ़वाल का नाम बदलकर वीर शहीद भगवान सिंह भंडारी राजकीय इंटर कॉलेज प्योंखाली, पौड़ी गढ़वाल किया है।
राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, मैंदड (चकराता) देहरादून का नाम बदलकर पीएससी साईंराज राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, मैंदड, (चकराता) देहरादून किया गया।
राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पैंठाणी, पौड़ीगढ़वाल, अब स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पैंठाणी, पौड़ी गढ़वाल के नाम से जाना जाएगा।
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री माही सिंह जंगपांगी अब यूएमएसआई डीडीहाट पिथौरागढ़ के नाम से जाना जाएगा।
स्कूलों के नाम बदलने के साथ ही सरकार ने कई योजनाओं और उनके बजट को भी अनुमति दी है, जिनमें
उत्तराखंड जल संस्थान पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत पेयजल पंपिंग योजनाओं, नगरीय पेयजल योजनाओं एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के अन्तर्गत हेतु 62 करोड़ रुपये।
चंपावत जिले के विकासखण्ड में मल्ली देवीताल पार्किंग एवं पर्यटक भवन निर्माण कार्य हेतु 11.04 करोड़ रुपये।
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सिविल पुलटसार भेतलीगांव मोटर मार्ग (पैदलमार्ग-बमसैताला-सुवाखान) को मोटर मार्ग में परिवर्तित करते हुए पुनर्निर्माण/ सुधार, डामरीकरण कार्य हेतु 4.66 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में चक्कुपुर-सनागर मार्ग पर स्थानीय बैलजानी नदी पर पक्का पुल एवं संपर्क मार्ग के निर्माण हेतु 2.83 करोड़ रुपये।
रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ विकासखण्ड में ओंकारेश्वर मंदिर के निकट कार पार्किंग निर्माण हेतु 1.16 करोड़ रुपये।
गोपेश्वर विधानसभा क्षेत्र के निकट गंगनाथ (गरम पानी) में ट्राल पार्किंग की डीपीआर बनाने हेतु 3.18 लाख।
मुख्यमंत्री ने ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सरदार नगर-बाजपुर-कैशवाला-बसराबुजुर्ग-बैसपार्ता-कोटाबाग-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर तेजवां नदी पर पक्का पुल निर्माण की भी मंजूरी दे दी है।
