भारी बारिश के चलते सोनपुर गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में मार्ग ध्वस्त हो गया, जिसके चलते यात्रा को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। जबकि तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर बचाया गया। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बीते वर्ष आई आपदा के कारण सोनप्रयाग गौरीकुंड 6 किमी हाईवे जगह-जगह ध्वस्त हो गया था। उस बार भी मार्ग अवरूद्ध हो गया था।
अलकनंदा नदी उफान पर लोगों ने भाग कर जान बचाई। मुसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा उफान पर है। गुरूवार सुबह नदी का जलस्तर बढ़ने से समाज के चार आवासीय भवनों को जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय और वाल्मीकि बस्ती को जोड़ने वाला पुल भी नदी में डूब गया। पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश के चलते आम लोगों का जल जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड पुलिस ने अपनी जान पर खेल कर 40 श्रृद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। रास्ता अभी भी पूरी तरह से बंद है।
पुलिस की इस साहसिक कार्य से उत्तराखंड के जनमानस के अंदर खुशी है।
