उत्तराखंड यूपीसीएल की अनियमिताएं व लापरवाही लगातार सामने आ रही है ऐसा ही मामला देखने को मिलता है करनपुर में जहां बिजली की तारे गिरासू पेड़ों पर लटकी हुई है, स्थानीय लोगों की मानें तो इसके चलते लोगों के घरों में भी करंट दौड़ रहा है, वर्तमान में मानसून अपने चरम पर है ऐसे में कब कोई हादसा हो जाए इसकी सुध विभाग को नहीं है, उत्तराखंड में हो रही बरसात के चलते लगातार एक के बाद एक इस पेड़ की टहनियां टूट कर धरातल पर गिर जाती है परंतु बावजूद इसके कोई भी सुधा विभाग को नहीं है। In
वहीं मानसून शुरू होने से पूर्व ही यूपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी व चेयरमेन अनिल यादव आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया था की बरसात शुरू होने से पूर्व ही ऐसे पेड़ों की लॉपिंग कराई जाए मगर बावजूद इसके निकम्मे अधिकारियों ने आज तक कोई काम नहीं किया ताजा तस्वीर इस खबर में देख सकते हैं। जो की राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी क्षेत्र कहे जाने वाले करनपुर की है, यही हाल राजधानी देहरादून में गिरासू भवनों का है जहां की सुध भी आज तक शासन और प्रशासन दोनों ने ही नहीं ली।
क्षेत्र की महिलाएं जिनके घर में यह करंट दौड़ रहा है उनमें से एक है रेखा उनियाल जोकि वरिष्ठ नागरिक हैं और एकल निवास करतीं हैं का कहना है कि अगर इस मामले में जल्द कोई कार्यवाही नहीं की गई और जानमाल का कोई खतरा हुआ तो UPCL सहित जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस संबन्ध लोगों ने अपने बच्चों को घरों में कैद किया हुआ है किसी अप्रिय घटनाओं के चलते वह बच्चों को बाहर भी खेलने नहीं दे रहें है।

अगर इस पर जिला प्रशासन द्वारा जल्द भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो क्षेत्र की महिलाएं जिला प्रशासन से वार्ता के जिला अधिकारी कार्यालय कूच करेंगी, उनका साफ कहना है कि हम सभी को अपने बच्चे बेहद प्यारे हैं। वहीं जब इस बाबत यूपीसीएल मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।

